खिलाफत आंदोलन, खिलाफत आंदोलन के मुख्य नेता और आंदोलन के परिणाम
खिलाफत आंदोलन, खिलाफत आंदोलन के मुख्य नेता और आंदोलन के परिणाम : खिलाफत आंदोलन, खिलाफत आंदोलन के मुख्य नेता, आंदोलन की समय सारणी और आंदोलन के परिणाम क्या रहे इसकी सम्पूर्ण जानकारी यहाँ दी गयी है।
खिलाफत आंदोलन की पृष्ठभूमि ?
खिलाफत आंदोलन की शुरुआत प्रथम विश्व युद्ध के पश्चात हुई। प्रथम विश्व युद्ध(1914-1918) में तुर्की ने मित्र राष्ट्रों के विरूद्ध जर्मनी और ऑस्ट्रिया का साथ दिया था, जिसमें मित्र राष्ट्रों की जीत हुई और तुर्की को हार का सामना करना पड़ा। युद्ध के उपरान्त ब्रिटेन ने तुर्की के प्रति कठोर नीति अपनाते हुए कई निर्णय लिए, जिसमें खलीफा का पद समाप्त करना एवं तुर्की का विभाजन भी शामिल था। ख़लीफ़ा अरबी भाषा में ऐसे शासक को कहा जाता है जो किसी इस्लामी राज्य या अन्य शरिया (इस्लामी क़ानून) से चलने वाली राजकीय व्यवस्था का शासक हो।
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान हिन्दुस्तान के मुसलमानों का सहयोग प्राप्त करने के लिए ब्रिटिश सरकार ने ये वादा किया था कि वो तुर्की के प्रति उदारतापूर्वक व्यवहार करेंगे परन्तु युद्ध उपरान्त अंग्रेज अपने इस वादे को भूल गए और खलीफा जिसे सारे विश्व के मुसलमान अपना धार्मिक गुरू मानते थे, का पद ही समाप्त कर दिया।
ये आंदोलन सन् 1919 से 1924 तक चला था। इस आंदोलन का सीधे तौर पर भारत से कोई सम्बन्ध नहीं था। खिलाफत आंदोलन का मुख्य उद्देश्य तुर्की खलीफा के पद को पुनः स्थापित करना तथा वहाँ के धार्मिक क्षेत्रों से प्रतिबंधों को हटाना था।
सन् 1919 में अली बंधुओं द्वारा अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का गठन किया गया। जिसने इस आंदोलन की शुरुआत की। ब्रिटिश सरकार पर इस आंदोलन का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा और वर्ष 1920 में सेव्रेस की संधि से तुर्की का विभाजन कर दिया गया।
खिलाफत आंदोलन के मुख्य नेता
खिलाफत आंदोलन की शुरुआत अली बन्धुओं (शोकत अली, मुहम्मद अली) द्वारा की गयी। मौलाना अबुल कलाम आजाद ने “अल हिलाल” और मोहम्मद अली ने “कामरेड” समाचार पत्रों से खिलाफत आंदोलन का खूब प्रचार प्रसार किया।
आगे चल कर महात्मा गाँधी जी भी इस आंदोलन से जुड़ गए और इस आंदोलन की लोकप्रियता और भी बड़ गयी। अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का पहला सम्मेलन दिल्ली में 24 नवंबर 1919 को हुआ इसकी अध्यक्षता महात्मा गाँधी द्वारा की गई।
महात्मा गाँधी के इस आंदोलन से जुड़ते ही कांग्रेस के बड़े नेता भी इस आंदोलन से जुड़ गये। गाँधी जी का इस आंदोलन से जुड़ने का मुख्य कारण यह था कि वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में मुस्लिम सहयोग को बढ़ाना चाहते थे। अगस्त 1920 में गाँधी जी ने इसे असहयोग आंदोलन से जोड़ दिया। इसी कारण इन दोनो आंदोलन को जुड़वा आंदोलन भी कहा जाता है।
खिलाफत आंदोलन समय सारणी
दिनांक | घटना |
---|---|
1919 | अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी का गठन किया गया । |
17 अक्टूबर 1919 | अखिल भारतीय खिलाफत दिवस मनाया गया । |
24 नवंबर 1919 | महात्मा गाँधी ने दिल्ली में खिलाफत कमेटी के पहले सम्मेलन की अध्यक्षता की । |
फरवरी 1920 | खिलाफत समिति का एक दल तत्कालीन वायसराय लार्ड चेमस्फोर्ड से मिलने गया । |
मई 1920 | सेब्रिज़ की संधि से तुर्की का विभाजन कर दिया गया । |
जून 1920 | खिलाफत समिति का इलाहबाद अधिवेशन । यही पर सरकारी स्कूल और न्यायालय का बहिष्कार शुरू किया गया । इसी अधिवेशन के बाद से इस आंदोलन का नेतृत्व पूर्णत्या माहात्मा गाँधी द्वारा किया गया । |
1 अगस्त 1920 | बाल गंगाधर तिलक जी की मृत्यु । |
31 अगस्त 1920 | गाँधी जी द्वारा असहयोग आंदोलन की शुरूआत । |
वर्ष 1924 | मुस्तफा कमाल पाशा की सरकार ने तुर्की में खलीफा के पद को पूरी तरह समाप्त कर दिया । |
आंदोलन के परिणाम
वर्ष 1921 में अली बन्धुओं (शोकत अली, मुहम्मद अली) द्वारा दिए गए एक भाषण जिसमें उन्होंने मुसलमानों को इस्लाम का हवाला देते हुए सेना छोड़ने के लिए कहा था, जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। इसी के बाद से ये आंदोलन की गति धीमी हो गयी और वर्ष 1922 आते-आते ये आंदोलन काफी मंद हो चुका था।
वर्ष 1924 में मुस्तफा कमाल पाशा के नेतृत्व में तुर्की में एक जनतांत्रिक सरकार का गठन हुआ तथा खलीफा के पद को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया, और इसी के साथ खिलाफत आंदोलन भी समाप्त हो गया।
भले ही ये आंदोलन पूरी तरह से सफल न रहा हो फिर भी इसके कुछ सकारात्मक पहलू भी हैं जोकि निम्नवत हैं-
- 31 अगस्त 1920 को महात्मा गाँधी ने मुस्लिम नेताओं को असहयोग आंदोलन से जोड़ दिया
- हिन्दु – मुस्लिम एकता को बल मिला
0 Comments