कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन

 कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा कई अधिवेशन हुए जिसमें से कुछ कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन यहाँ दिए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में हुई थी, कांग्रेस का जन्मदाता एलन ऑक्टेवियन ह्यूम को कहा जाता है क्योंकि वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापकों में से एक थे। एलेन ओक्टेवियन ह्यूम (ए. ओ. ह्यू) ब्रिटिशकालीन भारत में सिविल सेवा के अधिकारी एवं राजनैतिक सुधारक थे।

कांग्रेस के महत्वपूर्ण अधिवेशन

वर्षअधिवेशन का क्रमांकअधिवेशन का स्थानअधिवेशन का अध्यक्षमहत्वपूर्ण टिप्पणी
1885प्रथमबम्बई (वर्तमान मुम्बई)उमेश चन्द्र बनर्जी (व्योमेश चन्द्र बनर्जी के रूप में भी जाने जाते हैं)i)   प्रथम अधिवेशन
ii)  72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था
iii) दादा भाई नौरोजी ने कांग्रेस के नाम का सुझाव दिया था
1886द्वितीयकलकत्ता (वर्तमान कोलकाता)दादा भाई नौरोजीसुरेन्द्रनाथ बनर्जी की नेशनल कॉन्फ्रेंस का कांग्रेस में विलय
1887तृतीयमद्रास (वर्तमान चेन्नई)बदरुद्दीन तैयबपहले मुस्लिम अध्यक्ष
1888चतुर्थइलाहाबादजॉर्ज यूलपहले अंग्रेज अध्यक्ष, ‘नमक कर’ में कमी एवं शिक्षा पर व्यय में वृद्धि की मांग
189612वांकलकत्तारहीमतुल्ला मोहम्मद सयानीवंदे मातरम सर्वप्रथम गाया गया था
189915वांलखनऊरमेशचन्‍द्र दत्‍तभूराजस्व को स्थायी करने की मांग
190521वांबनारसगोपाल कृष्‍ण गोखलेतत्कालीन वायसराय कर्जन की प्रतिक्रियावादी नीतियों और बंगभंग की आलोचना
190622वांकलकत्तादादा भाई नौरोजीदादा भाई नौरोजी ने कहा था कि कांग्रेस का लक्ष्य स्वराज है, स्वराज शब्द का प्रथम प्रयोग था
190723वांसूरतडॉ. रास बिहारी घोषकांग्रेस गरम दल और नरम दल में टूट गयी
190824वांमद्रासडॉ. रास बिहारी घोषकांग्रेस के संविधान का निर्माण
190925वांलाहौरमदनमोहन मालवीयमुस्लिमों के लिए पृथक निर्वाचन पद्धति व्यवस्था को अस्वीकृत कर दिया गया
191631वांलखनऊअंबिकाचरण मजूमदारमुस्लिम लीग तथा कांग्रेस के मध्य समझौता हुआ, कांग्रेस के गरम दल एवं नरम दल के मध्य समझौता
191732वांकलकत्ताएनी बेसेन्‍टप्रथम महिला अध्यक्ष
191833वांदिल्‍लीमदनमोहन मालवीयसुरेंद्रनाथ बनर्जी सहित कई नरमपंथियों का इस्तीफा
191934वांअमृतसरमोतीलाल नेहरूखिलाफत आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय, जलियांवाला बाग हत्याकांड की भर्त्सना
192035वांनागपुरसी. विजयराघवाचार्यकांग्रेस का नया संविधान निर्माण
1920विशेष अधिवेशनकलकत्तालाला लाजपत रायअसहयोग आंदोलन शुरू हुआ था
192237वांगयाचितरंजन दासचितरंजन दास का अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे ‘स्वराज दल’ की स्थापना
192338वांकाकीनाडामौलाना मुहम्‍मद अलीसबसे कम उम्र में कांग्रेस अध्यक्ष, स्वराज दल को परिषद के चुनाव में भाग लेने की अनुमति
192439वांबेलगाँवमहात्मा गाँधीगाँधी जी की अध्यक्षता वाला एकमात्र अधिवेशन
192540वांकानपुरसरोजनी नायडूप्रथम भारतीय महिला अध्यक्ष
192743वांमद्रासमुख्तार अहमद अंसारीस्वतंत्रता एवं साइमन कमीशन के बहिष्कार का प्रस्ताव पारित
192843वांकलकत्तामोतीलाल नेहरूपहली अखिल भारतीय युवा कांग्रेस का गठन
192944वांलाहौरजवाहर लाल नेहरूपूर्ण स्वराज का प्रस्ताव पारित एवं कार्यकारिणी समिति को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारम्भ करने की अनुमति
193145वांकरांचीवल्‍लभभाई पटेलमौलिक अधिकारों और राष्ट्रीय आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प पारित, गाँधी इरविन समझौते का अनुमोदन
193448वांबम्‍बईडॉ. राजेन्‍द्र प्रसादकांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
193750वांफैजपुरजवाहर लाल नेहरूगांव में हुआ पहला अधिवेशन
193851वांहरिपुरासुभाषचन्‍द्र बोसजवाहरलाल नेहरू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय योजना समिति का गठन
193952वांत्रिपुरासुभाषचन्‍द्र बोसगांधीजी के विरोध के कारण सुभाषचन्‍द्र बोस को इस्तीफा देना पड़ा, राजेंद्र प्रसाद को उनके स्थान पर नियुक्त किया गया

Post a Comment

0 Comments