उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा


उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा

 उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा (North-South and East-West Corridor (NS-EW)) : उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा, जम्मू और कश्मीर के ‘श्रीनगर’ को तमिलनाडु के ‘कन्याकुमारी’ से जोड़ने वाला ‘उत्तर-दक्षिण गलियारा’ तथा असम के ‘सिलचर’ को गुजरात के ‘पोरबन्दर’ से जोड़ने वाला पूर्व-पश्चिम गलियारा है। उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारे का संगम उत्तर प्रदेश के झाँसी में होगा। झाँसी को इन दोनों गलियारों का केन्द्र बिन्दु माना गया है।

उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा

  • भारत के उत्तरी तथा दक्षिणी बिन्दु को एवं पूर्वी तथा पश्चिमी बिन्दु को आपस में जोड़ने वाले राज्य मार्ग इसके अंतर्गत आते है।
  • उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम गलियारा परियोजना के अन्तर्गत NH-44 तथा NH-27 आते है।
  • ये दोनों राष्ट्रीय राजमार्ग उत्तर प्रदेश में झांसी में एक दूसरे से मिलते है।

उत्तर दक्षिण गलियारा (North-South Corridor)

    • NH-44 जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी को आपस में जोड़ता है।
    • भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है।
    • NH-44 जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश-पंजाब-हरियाणा-दिल्ली-उत्तर प्रदेश-राजस्थान-मध्य प्रदेश-उत्तर प्रदेश-मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-तेलंगाना-आंध्र प्रदेश-कर्नाटक-तमिलनाडु तक जाता है।
    • इसकी कुल लम्बाई 3806 कि०मी० की है।

पूर्व-पश्चिम गलियारा (East-West Corridor)

    • NH-27 असम के सिलचर से गुजरात के पोरबंदर को आपस में जोड़ता है।
    • NH-27 असम से पश्चिम बंगाल-बिहार-उत्तर प्रदेश-राजस्थान-गुजरात तक जाता है।
    • इसकी कुल लम्बाई 3507 कि०मी० की है।

Post a Comment

0 Comments